सैदपुर : नगर के एक्सिस बैंक में मनाया गया ग्राहक सेवा सम्मान समारोह, कोतवाल ने किया शुभारंभ


सैदपुर। नगर स्थित एक्सिस बैंक परिसर में सोमवार को ग्राहक सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कोतवाल योगेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद खाताधारकों को साइबर अपराध से बचाव के लिए उपाय बताते हुए कोतवाल ने जागरूक भी किया। इसके बाद एक्सिस बैंक ने बैंक और ग्राहकों के बीच बंधन को मजबूत करने पर आधारित कार्यक्रम करते हुए ग्राहकों के साथ संवाद किया। बैंक ने इस दौरान शिक्षाप्रद और ग्राहक केंद्रित गतिविधियों का भी आयोजन किया। ताकि बैंक के कर्मचारी और ग्राहक अपनी प्रगति, नवाचार और परिवर्तन की यात्रा में एक साथ जुड़ सकें। कलस्टर हेड शलभमणि पांडेय ने कहा कि ये कार्यक्रम ग्राहकों की जरूरतों और चिंताओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए व ग्राहकों की प्रतिक्रिया और प्रश्नों पर तत्काल कार्यवाही के लिए आयोजित किया गया है। कहा कि हम अपने ग्राहकों के लिए दिल से खुले हैं और ग्राहक सेवा के उच्चतम स्तर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। असिस्टेंट मैनेजर प्रज्ञा सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस मौके पर ऑपरेशन हेड दीपक उपाध्याय, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक मौर्या, मन्नू श्रीवास्तव, शुभम प्रजापति, सुजीत कुमार, मनीष प्रसाद आदि रहे।