कासिमाबाद : दुकान में दिनदहाड़े घुसकर बदमाशों ने दुकानदार को पीटा व की तोड़फोड़, प्रधानपति सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल


कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के पाली चौराहा चट्टी स्थित एक दुकान में हौसलाबुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया और दुकान में घुसकर दुकानदार को पीटकर फरार हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। वहीं व्यापारियों में आक्रोश पनप गया। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। वहीं पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। कस्बे के पाली चौराहा चट्टी पर मुहम्मदपुर टंड़वा निवासी हरेराम चौहान इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करता है। रोज की तरह वो सोमवार को भी दुकान पर आया। इस बीच एक काली स्कॉर्पियो से मनबढ़ बदमाश पहुंचे और उसमें से लाठी डंडा लेकर निकले करीब आधा दर्जन बदमाशों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और फिर दुकानदार हरेराम को पीटकर धमकी देते हुए फरार हो गए। बाजार में दिनदहाड़े हुई मारपीट की ऐसी घटना के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। वहीं व्यापारी को पीटे जाने के बाद व्यापारियों में आक्रोश पनप गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। पीड़ित हरेराम ने थाने में प्रधानपति शेषनाथ चौहान सहित रामजीत यादव, अजय यादव व 4 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उसने बताया कि उसका गांव निवासी रामजीत यादव से जमीन का पुराना विवाद चल रहा है। उसने बताया कि पहले भी उसे जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।