नुक्कड़ सभा करके लोगों को कोरोना के लिए जागरूक कर रही पुलिस





सैदपुर। स्थानीय पुलिस इन दिनों मुहल्ले मुहल्ले में जाकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को कोरोना के बाबत जागरूक कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को हेड कांस्टेबल राजनाथ सिंह नगर के कई वार्डों में पहुंचे और लोगों को सुझाव दिए। वार्ड 5 में बताया कि कोरोना से बचने के लिए शारीरिक दूरी का पूरा पालन करें। बेवजह घरों से बाहर न निकलें, क्योंकि ये समझना कि आपको कोरोना नहीं हो सकता, काफी घातक व खतरनाक हो सकता है। इस मौके पर कांस्टेबल सुनील कुमार, बच्चे लाल समेत सभासद चंदन कुमार, पप्पू यादव, आनंद प्रजापति गांधी, शिव प्रसाद चौहान, ताड़केश्वर कुमार, अमरनाथ गुप्ता, पेशकार चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से अधेड़ की हालत गंभीर
सुभाष पासी के कार्यकर्ताओं ने 45वें दिन बांटा गरीबों में खाना, सभासद व नागरिकों के सहयोग से हजारों भूखों में बंटी पूड़ी-सब्जी >>