गाजीपुर : अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए 1 मई को बीएसए कार्यालय में धरना देंगे जिले के सभी शिक्षक, बैठक में की गई अपील





गाजीपुर। शिक्षक भवन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी ब्लाक के अध्यक्षों, मंत्रियों, तहसील प्रभारियों व जिला कार्यसमिति के सभी सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 1 मई को होने वाले धरने को ऐतिहासिक बनाने के लिए चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वो धरने की तैयारियों में जी-जान से जुट जाएं। कहा कि बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक अपनी विभिन्न माँगों व समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत हैं। लेकिन अब तक विभाग या शासन की ओर से माँगों व समस्याओं के निराकरण के बाबत किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे शिक्षक समुदाय बेहद क्षुब्ध व आहत है। कहा कि इसके चलते शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रान्तीय कार्यसमिति ने आगामी 1 मई को धरना आह्वान किया है। इस दौरान जिले के सभी शिक्षक बीएसए कार्यालय पर जुटकर अपनी मांगों के समर्थन में शान्तिपूर्ण ढंग से धरना देंगे। बैठक का संचालन जिलामंत्री इसरार अहमद सिद्दिकी ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर : कवियित्री से प्रेरित हो 3 लोगों ने टीबी के 11 मरीजों को लिया गोद, जिले में 3736 निक्षय मित्र कर रहे 5405 टीबी रोगियों की देखभाल
गाजीपुर : ममता बनर्जी के खिलाफ जुलूस निकालते-निकालते विहिप में हो गई अंतर्कलह, संगठन मंत्री ने जिलाध्यक्ष सहित 3 पर दर्ज कराया मुकदमा >>