गाजीपुर : ममता बनर्जी के खिलाफ जुलूस निकालते-निकालते विहिप में हो गई अंतर्कलह, संगठन मंत्री ने जिलाध्यक्ष सहित 3 पर दर्ज कराया मुकदमा





गाजीपुर। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सहित 3 के खिलाफ उनके ही संगठन मंत्री ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने न सिर्फ मुकदमा दर्ज कराया है, बल्कि फर्जी कार्यकर्ता का समर्थन करने का भी आरोप लगाया है। दो दिनों पूर्व जिला मुख्यालय पर मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में विहिप ने धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान विहिप के विभाग संगठन मंत्री ने जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय सहित रेवतीपुर निवासी शिवम चौबे व गरूआ मकसूदपुर निवासी संगम राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 19 अप्रैल को मुर्शिदाबाद हिंसा में कार्रवाई व वेस्ट बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने जुलूस निकाला और धरना प्रदर्शन किया था। आरोप लगाया कि शिवम चौबे व संगम राय विहिप के फर्जी कार्यकर्ता बनकर माहौल बिगाड़ने के लिए रैली में घुस गए थे। उनकी हरकतें देखकर जब विभाग संगठन मंत्री ने रोक टोक की तो उन दोनों युवकों ने अभद्रता की और मारपीट पर उतर आए। आरोप लगाया कि दोनों बाहरी युवकों को रोकने की बजाय जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने उन दोनों की मारपीट का समर्थन किया और उन दोनों के साथ मारपीट में वो भी शामिल हो गए। घटना के बाद संगठन मंत्री ने जिलाध्यक्ष सहित 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विहिप की इस अंतर्कलह के बाद पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए 1 मई को बीएसए कार्यालय में धरना देंगे जिले के सभी शिक्षक, बैठक में की गई अपील
गाजीपुर : पीजी कॉलेज में शुरू हुईं पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं, पहले दिन 3 पालियों में कुल 2 ने छोड़ी परीक्षा >>