देवकली : महमूदपुर पाली के प्रधान व प्रधानपति पर सरकारी धन के गबन व भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम तक पहुंची शिकायत





देवकली। ब्लॉक क्षेत्र के महमूदपुर पाली के ग्राम प्रधान लालसा गौतम व उनके पति संतोष कुमार पर बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों का शपथ पत्र बनवाकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। शिकायत के दौरान आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में कई विकास कार्य या तो हुए ही नहीं या अधूरे रह गए। इसके बावजूद उन कार्यों के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान दिखाकर बड़े पैमाने पर सरकारी धन का गबन किया गया। गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार व बिंदु कुमार ने शपथ पत्र देकर बताया कि एनएच 31 से सुभाष यादव के खेत तक ह्यूम पाइप बिछाने के कार्य में करीब 7 लाख रुपये का भुगतान किया गया। जबकि स्थिति ये है कि मौके पर कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसी तरह हैंडपंप रिबोर, मरम्मत, आरसीसी बेंच निर्माण, स्ट्रीट लाइट, डस्टबिन आपूर्ति और इंटरलॉकिंग जैसी कई योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : हद है! अधिक कमाई के लिए सीमेंट में राख मिलाकर बेच दिया सीमेंट, शिकायत पर मारपीट, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
गाजीपुर : सीडीओ ने की विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा, फॉगिंग और लार्वीसाइड छिड़काव का निर्देश >>