नगसर : ठेला ट्रॉली पर भूसा लादकर आ रहे नाबालिगों को बाइक ने मारी टक्कर, बच्चे पर बाइक चढ़ाते भागा चालक, बच्चे की मौत





नगसर। क्षेत्र के सरहुला गांव में ठेले पर भूसा लादकर आ रहे नाबालिगों को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे ठेला पलट गया। घटना में तीनों बच्चे घायल हो गए। वहीं बाइक लेकर मौके से चालक फरार हो गया। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी 12 वर्षीय ऋषि राजभर पुत्र उपेंद्र राजभर, 15 वर्षीय आंचल राजभर पुत्री जयप्रकाश राजभर व 11 वर्षीय पंकज राजभर गांव स्थित खरहर बाबा स्थान से ठेले पर भूसा लादकर घर जा रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार बाइक ने ठेले को टक्कर मार दी। जिससे ठेला पलट गया और उसमें दो बच्चे दब गए और बाइक ऋषि को रौंदते हुए फरार हो गया। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही ऋषि की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : समता पीजी कॉलेज में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, ऑफलाइन आवेदन करेंगे छात्र
शादियाबाद : हद है! अधिक कमाई के लिए सीमेंट में राख मिलाकर बेच दिया सीमेंट, शिकायत पर मारपीट, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर >>