सुहवल : राज्यपाल के आगमन पर वीआईपी ड्यूटी करने जा रहे हेड कांस्टेबल की चलती ट्रेन से गिरकर मौत, मचा कोहराम





सुहवल। थानाक्षेत्र के युवराजपुर निवासी यूपी पुलिस के जवान की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन मौके के लिए रवाना हो गए। गांव निवासी 40 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र रविंद्र सिंह यूपी पुलिस में 2005 में शामिल हुए थे और मीरजापुर के अदलहाट थानाक्षेत्र के नारायणपुर चौकी पर बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे। असम के राज्यपाल लक्ष्मणाचार्य का मीरजापुर के विंध्याचल स्थित देवी धाम में आगमन होना है। जिसके चलते दीपक की वहां पर वीआईपी ड्यूटी लगी थी। उसी में शामिल होने के लिए वो ट्रेन से जा रहे थे। इस बीच गेट पर होने के चलते धक्का लगने से वो सीधे नीचे गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी आस्था सिंह सहित पूरा परिवार छोड़ गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरनो : एसपी ने किया थाने का वार्षिक मुआयना, हथियार चलाने के प्रशिक्षण का देखा डेमो, कर्तव्यों का पढ़ाया पाठ
गाजीपुर : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की डीएम ने की समीक्षा, अधिक लोगों को लाभान्वित कराने को बिजली विभाग को दिया निर्देश >>