पुश्तैनी जमीन पर अवैध निर्माण रोकने के लिए एसडीएम से लगाई गुहार





जौनपुर। केराकत थानाक्षेत्र के नरहन निवासी अशफाक खां ने उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर अपनी जमीन पर हो रहे अवैध रूप से निर्माण को रूकवाने की मांग की है। नरहन गांव में अशफाक की पुश्तैनी जमीन है जिसका अब तक बंटवारा नहीं हुआ है और उसमें उनके चचेरे भाई भी सहखातेदार हैं। उन्होंने एसडीएम को पत्रक देकर आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त जमीन का अब तक कानूनी रूप से पारिवारिक बंटवारा नहीं हुआ है। इसके बावजूद उक्त जमीन पर जबरदस्ती अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने मांग किया कि उक्त जमीन पर हो रहे काम को कानूनी रूप से बंटवारे तक तत्काल रूकवाया जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यहां नदी से नहर निकलने की जगह उल्टा नहर से सींची जाती है सूखी नदी, पानी के अभाव में गांव से जाने लगे हैं लोग
नवजात बच्चों के लिए संजीवनी बना जिला महिला अस्पताल का एसएनसीयू यूनिट, 2 साल में बचा चुका है 2 हजार बच्चों की जान >>