यहां नदी से नहर निकलने की जगह उल्टा नहर से सींची जाती है सूखी नदी, पानी के अभाव में गांव से जाने लगे हैं लोग



अशोक कुशवाहा की खास खबर



देवकली। क्षेत्र स्थित गांगी नदी सूख जाने के चलते अब पूरे क्षेत्र में पानी की किल्लत होने लगी है। पानी की किल्लत के चलते जहां जानवरों व पक्षियों को भी इधर उधर भटकना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले आम नागरिक भी पानी के अभाव में अब पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं। नदी के सूख जाने के चलते भूगर्भ जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिसके कारण क्षेत्र के हैंडपंप भी जवाब दे चुके हैं। पानी की कमी के चलते पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया है। आलम ये है कि पानी की किल्लत के चलते अब कई लोग गर्मी के मौसम तक के लिए गांव छोड़कर अपनी रिश्तेदारियों का रूख करने लगे हैं। खेतों में सिंचाई के लिए भी किसानों को पानी मयस्सर नहीं हो पा रहा है। अब तक नदी के किनारे बसे किसान नदी से सिंचाई करके खेती का कार्य करते थे लेकिन पिछले कई माह से नदी में पानी न होने के कारण स्थिति और दुष्कर हो गई है। किसानों का कहना है कि प्रतिवर्ष देवकली पम्प कैनाल व शारदा नहर से समय समय पर पानी छोड़ा जाता था जिसके कारण क्षेत्र में पानी की किल्लत से काफी हद तक बचाव हो जाता था। लेकिन इस वर्ष भीषण गर्मी के बावजूद अब तक पानी नहीं छोड़ा गया है जिसके चलते पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। सबसे ज्यादा दयनीय स्थिति पशु पक्षियों की है। ग्रामीणों ने दोनों नहरों से तत्काल पानी छोड़ने की मांग की है ताकि पानी की किल्लत से बचाव हो सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चकरोड का विवाद सुलझाने पहुंचे एसडीएम, पूर्व प्रधान ने छोड़ी 3 फीट जमीन
पुश्तैनी जमीन पर अवैध निर्माण रोकने के लिए एसडीएम से लगाई गुहार >>