चकरोड का विवाद सुलझाने पहुंचे एसडीएम, पूर्व प्रधान ने छोड़ी 3 फीट जमीन





भीमापार। क्षेत्र के भीमापार बाजार में चकरोड के विवाद को सुलझाने के लिए उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र पहुंचे और नापी कराकर दोनों पक्षों को संतुष्ट कराया। जिसके बाद रूका हुआ चकरोड का कार्य फिर से शुरू हो गया। बीते दिनों बाजार से हरिजन बस्ती तक जाने वाले खराब मार्ग को देखते हुए एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने चकरोड पास किया था। जिसके बाद कार्यदायी संस्था उसका निर्माण कर रही थी। इस बीच वहां पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी जमीन बताते हुए चकरोड को उखाड़कर फेंक दिया। जिस पर अधिकारियों ने एसडीएम के साथ ही सैदपुर थाने पर सूचना दी। सूचना पर कोतवाल बलवान सिंह के साथ पहुंचे एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपालों द्वारा चकरोड की नापी कराई। जिसमें सड़क पूर्व प्रधान के खेत में 3 फीट अंदर तक जा रही थी। जिस पर एसडीएम द्वारा समझाने बुझाने पर उन्होंने 3 फीट जमीन छोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर काम शुरू कराया। इस मौके पर महेंद्र यादव, सुखदेव यादव, भरत यादव, अनिल यादव, राजमणि यादव, गुड्डू पहलवान, सोमारू पवार, झम्मन आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सो रही नाबालिग साली से दुष्कर्म का आरोपी गया जेल, पकड़े जाने पर सुनाई ये अनोखी कहानी
यहां नदी से नहर निकलने की जगह उल्टा नहर से सींची जाती है सूखी नदी, पानी के अभाव में गांव से जाने लगे हैं लोग >>