रेफ्रिजरेटर ठीक करते लेखपाल की करंट लगने से मौत, एसडीएम व तहसीलदार ने जताई संवेदना
सैदपुर/नंदगंज। करंडा थानाक्षेत्र के सुआपुर चोचकपुर में करंट लगने से लेखपाल गंभीर रूप से झुलस गए। जिसके बाद परिजन उन्हें आनन फानन लेकर सैदपुर स्थित वर्ल्डग्रीन अस्पताल आए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सुआपुर निवासी सुनील कुमार शिवम 39 व उनके बड़े भाई सुरेंद्र कुमार सैदपुर तहसील में बतौर लेखपाल तैनात थे। सुनील सईचना व बड़ेपुर हल्के में तैनात थे। सोमवार की शाम करीब 6 बजे बिजली नहीं थी। उस दौरान वो घर में रेफ्रिजरेटर में कनेक्शन कर रहे थे। तभी बिजली आ गई और झटका लगने से वो नीचे गिर पड़े और फ्रिज उनके ऊपर गिर गया। इस बीच उनकी भाभी वहां पहुंची और उन्हें हटाने की कोशिश की तो उन्हें भी झटका लगा। इसके बाद किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां देरी होने के कारण उन्हें लेकर वो सैदपुर आए। यहां देररात साढ़े 11 बजे लेखपाल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने वर्ल्डग्रीन अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 3 वर्ष की मासूम बच्ची व 5 वर्ष के पुत्र के पिता सुनील 4 भाईयों में सबसे छोटे थे। मौत के बाद सोमवार को उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र समेत तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार राकेश कुमार, लेखपाल धीरेंद्र सिंह आदि उनके घर पहुंचे और संवेदना प्रकट किया। इसके बाद चोचकपुर घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।