सैदपुर : ट्रेन के दरवाजे पर शराब के नशे में धुत होकर बैठा था युवक, औड़िहार में नीचे गिरने से कट गए दोनों पैर, हालत गंभीर





सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार में चलती ट्रेन से गिर जाने के चलते युवक के दोनों पैर बुरी तरह से कट गए। जिसके बाद उसे फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां से बेहद गंभीर अवस्था में उसे रेफर कर दिया गया। बलिया के सुखपुरा स्थित बसंतपुर निवासी 28 वर्षीय धरम सोनी पुत्र सुरेश सोनी अपने साथी के साथ ट्रेन से बीती रात कहीं जा रहा था। उसके दोस्त ने बताया कि वो ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था और शराब के नशे में होने के चलते उसका संतुलन बिगड़ गया और वो औड़िहार में चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और उसके दोनों पैर पहिए के नीचे आने से कट गए। जिसके बाद उसे बेहद गंभीर अवस्था में सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सरकारी स्कूल में हैंडपंप पर पानी पीने के दौरान करंट लगने से 5 साल की मासूम की मौत के मामले में 5 लाख का मुआवजा देने का निर्देश
जंगीपुर : घर में घुसकर लूट व हवाई फायरिंग का आरोप लगाकर ग्रामीण ने दी तहरीर, कुछ घंटे पूर्व हुए वारदात से जोड़ी कड़ी >>