सावधान! अब नए स्टाइल में राहगीरों को सरेआम सड़कों पर लूट रहे लुटेरे



विंध्येश्वरी सिंह



खानपुर। लुटेरों ने अब लूट का नया तरीका ढूंढ लिया है। अब वो सड़कों पर लोगों को सरेआम लूटने के बजाय अब नए अंदाज में लूटने लगे हैं। ताजा मामला खानपुर के गोपालपुर के पास का है। जहां पर सवारियों को लूटे जाने का अनोखा मामला सामने आया है। सैदपुर के सियावां निवासी चंदन शर्मा 15 पुत्र भोला शर्मा शनिवार की शाम को अपने बभनौली स्थित रिश्तेदार के यहां जाने के लिए घर से निकला। घर से वो सैदपुर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा और वहां एक मारूति वैन को हाथ देकर रोका और सिधौना जाने के लिए 10 रूपया किराया तय कर उसमें बैठ गया। अभी वो औड़िहार बाजार पार कर कुछ आगे ही बढ़ा था कि तभी गाड़ी में बैठे दो अन्य युवकों ने उसे कसकर पकड़ लिया और मुंह दबाते हुए सीट से उतारकर वैन में ही नीचे लिटा दिया। इसके बाद उन्होंने उसकी तलाशी ली और विरोध करने पर गमछे से उसका मुंह व हाथ दोनों बांध दिया व उसके पास मौजूद रूपया आदि छीन लिया। इसके बाद वो उसे वाराणसी के आशापुर से कुछ पहले तिलमापुर में फेंककर फरार हो गए। रूपए के अभाव में वो वहां से किसी तरह से बभनौली पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में सिधौना-मेहनाजपुर मार्ग पर लिफ्ट देने के नाम पर इस तरह की छिनैती की कई घटनाएं हो चुकी हैं। राहगीर यात्री वाहनों के अभाव में या कुछ रूपया बचाने के लिए लोगों से लिफ्ट ले लेते हैं और फिर रास्ते में उन्हें लूट लिया जाता है। इस बाबत सिधौना चौकी इंचार्ज विनय बहादुर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच करने के साथ ही निजी वाहन सवारियां न बिठाएं, इसके लिए उन्हें निर्देश दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< योगी जी! रविवार को बंद रहता है यहां का सरकारी अस्पताल?? सरकार को चपत लगा रहे आपके कर्मचारी
रफ्तार का कहर : ट्रैक्टर के धक्के से महिला की मौत, वृद्ध समेत दो गंभीर >>