दर्जनों खाताधारकों से खाते से 20सों लाख उड़ाने वाले ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, गया जेल
खानपुर। थानाक्षेत्र सिधौना बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में सैकड़ों खाताधारकों संग फर्जीवाड़ा कर उनके खाते से लाखों रूपए के गबन करने के आरोपी केंद्र संचालक को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पीड़ितों की तहरीर पर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर उसे जेल भेज दिया। देवचंदपुर निवासी योगेश यादव ने बैंक ऑफ बड़ौदा से सिधौना बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र का लाइसेंस लिया था। उसने कई खाताधारकों संग फर्जीवाड़ा किया जिसके बाद शिकायत मिलने पर बीते 20 दिनों पूर्व बैंक ने उसका लाइसेंस रद कर अपना बोर्ड आदि उसके केंद्र से हटवा दिया था। इसके बाद भी वो फिनो बैंक से लाइसेंस लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के दर्जनों खाताधारकों के खाते से करीब 20 से 25 लाख रूपए उड़ा दिए। खातों से रूपए गायब होने की भनक लगते ही लोग उसे पकड़कर बैंक की मुख्य शाखा में पहुंचे जहां बैंक ने उससे संबंध होने से इंकार कर दिया। इसके बाद वो उसे थाने ले गए। शनिवार को थाना दिवस होने पर उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र व क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह खानपुर थाने में सुनवाई कर रहे थे। इस बीच वहां पीड़ित खाताधारक पहुंचे और अपने रूपयों को वापस दिलाने की मांग करने लगे। बताया कि बैंक की मुख्य शाखा में भीड़ से बचने के लिए बाजार के ज्यादातर लोगों ने उसके यहां खाता खोला था और अब योगेश ने उनके खाते से लाखों रूपए उड़ा दिया है। इसके बाद उनकी शिकायत पर गबन के आरोपी योगेश के खिलाफ खानपुर थाने में धारा 420, 406 के साथ ही आईटी एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर उसे जेल भेज दिया गया। उसकी गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही खानपुर थाने में पीड़ितों की भीड़ बढ़ गई थी। उनका कहना था कि कुछ दिनों पूर्व भी वो ऐसे ही एक मामले में फंसा था जिसके बाद पीड़ित को रूपया देकर उसने सुलह कर लिया था। थानाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। अब पीड़ितों के नामों की सूची बनाई जा रही है।