शताब्दी न्यूज इफेक्ट : पानी की बर्बादी रोकने आरओ प्लांट्स पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दिया निर्देश
खानपुर। बीते 3 जून को शताब्दी न्यूज द्वारा क्षेत्र में आरओ प्लांट संचालकों द्वारा पेयजल की बर्बादी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद अब अधिकारियों की नींद टूट गई है। खबर के बाद शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी खानुपर के दिनौरा व करमपुर गांव में पहुंचे और वहां लगाए गए आरको प्लांट व उनकी गाड़ियों पर लदे पानी के बोतलों की जांच की। हालांकि इस दौरान कोई अनियमितता नहीं मिली। इन दिनों पूरे क्षेत्र में काफी संख्या में आरओ प्लांट लगाकर पानी की आपूर्ति की जा रही है और वो एक दिन में लाखों लीटर पेयजल नालियों में फालतू बहा देते हैं। कई ऐसे संचालक भी हैं जिन्होंने लाइसेंस भी नहीं लिया है। जबकि अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने उन स्थानों पर आरओ न लगाने का आदेश दिया है जहां के पानी में आर्सेनिक न हो। इसके बावजूद पूरे क्षेत्र में आरओ प्लांट लगाकर पानी की बर्बादी करने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। इस बाबत 3 जून को शताब्दी न्यूज ने ‘‘जल संरक्षण तो दूर, आरओ के नाम पर रोजाना नालियों में बह रहा लाखों लीटर पानी, एनजीटी के आदेश के बाद भी सोए हैं अधिकारी’’ शीर्षक के साथ प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था। जिसके बाद शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव क्षेत्र में पहुंचे और करमपुर के संगम नीर व दिनौरा के पवन जल के प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान सब कुछ ठीक मिला लेकिन पानी के स्टोरेज व टंकी को साफ रखने के साथ ही पानी की खपत का रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया। ये भी निर्देश दिया कि वो पानी का दोहन न करें। बताया कि पानी की शुद्धता के साथ ही पानी की बर्बादी के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी आरओ प्लांट का निरीक्षण अभियान जारी रहेगा। इस दौरान टीम में एसएसओ अवधेश कुमार, एसपी यादव, श्रीराम यादव आदि मौजूद थे।