टॉवर कर्मियों की डीजल चोरी के चलते गायब है हर कंपनियों के नेटवर्क, उपभोक्ताओं ने की अधिकारियों से ये मांग





बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा सहित पूरे क्षेत्र मे बीते एक महीने से बीएसएनएल सहित अन्य निजी कंपनियों के नेटवर्क भी बेहद खराब स्थिति में हैं। आए दिन नेटवर्क गायब रहने के चलते लगातार कॉल ड्रॉप की समस्या से ग्राहकों को दो चार होना पड़ रहा है। जबकि ट्राई के अनुसार कॉल ड्रॉप होने पर कंपनियों को ग्राहकों को जुर्माना देना पड़ेगा लेकिन कंपनियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा। स्थानीय कस्बे में लगे बीएसएनएल सहित एयरटेल, आईडिया-वोडाफोन व अन्य कम्पनियों के टावरों में बिजली आपूर्ति ठप्प हो जाने पर नेटवर्क भी पूरी तरह से गायब हो जा रहा है। जिससे उपभोक्ता स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। कभी कभार किसी तरह से मोबाइल पर बात तो हो जाती है पर आज की लाइफलाइन कहे जाने वाले इंटरनेट की सुविधा नहीं मिलती है। उपभोक्ताओं का कहना है कि टावरों पर तैनात कर्मचारियों द्वारा डीजल चोरी किए जाने के चलते बिजली न होने पर पर्याप्त समय तक मशीन नहीं चलाई जाती है। जिसके चलते ये समस्या आती है। उन्होंने बीएसएनएल सहित अन्य कम्पनियों के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि बिजली ग़ायब होने पर नेटवर्क की समस्या से निजात दिलाई जाये और टावर पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर डीजल चोरी के कारण जो समस्या उत्पन्न हो रही है, ऐसे लापरवाह व गैर जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दर्जनों खाताधारकों से खाते से 20सों लाख उड़ाने वाले ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, गया जेल
चूल्हे से निकली आग ने लील लिया गरीब की चाय की दुकान, मड़ई समेत गुमटी राख >>