बहरियाबाद की बेटी ने इसरो में वैज्ञानिक बनकर बढ़ाया जनपद का मान, मिला स्पेस सेंटर में कमान



अमित सहाय की खास खबर



बहरियाबाद। क्षेत्र स्थित कंचनपुर मिर्जापुर निवासी जूनियर हाई स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामअधार यादव की पौत्री गुंजन यादव ने इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर अहमदाबाद में वैज्ञानिक के पद पर अपना चयन कराकर पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। उसके वैज्ञानिक बनने की सूचना मिलते ही परिवार सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि इसरो स्पेस एप्लीकेशन सेंटर अहमदाबाद में सिर्फ तीन का चयन हुआ। जिसमें गुंजन यादव के अंक सबसे अधिक रहे। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा सेंट एनी सेकण्ड्री स्कूल रुड़की से करने के बाद गुंजन ने वर्ष 2014 में देव भूमि इंजीनियरिंग कालेज देहरादून में सूचना प्रौद्योगिकी से बीटेक किया। इसके बाद वर्ष 2016 में लखनऊ स्थित इसरो के रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर से एम टेक किया। गुंजन के पिता राजेंद्र सिंह यादव पंजाब के होशियारपुर जिले में दूरसंचार विभाग में महाप्रबंधक पद पर कार्यरत है। दो बहनों में बड़ी गुंजन की छोटी बहन गरिमा यादव भी इटावा से स्नातक कर रही है। माँ रीता यादव गृहिणी हैं। बाराबंकी स्थित इंटर कालेज में बतौर प्रवक्ता तैनात गुंजन के चाचा सत्यदेव यादव ने बताया कि गुंजन शुरू से ही पढ़ने में बहुत तेज थी और वह बचपन से ही वैज्ञानिक बनना चाहती थी। आज उसने न सिर्फ अपना सपना पूरा किया बल्कि हमारे साथ ही पूरे जिले को फख्र करने का एक मौका दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज