सेंध मारकर मोबाइल की दुकान से हजारों के फोन समेत नकदी चोरी


बहरियाबाद। कस्बा के बाजार स्थित मोबाइल की दुकान की दुकान में गुरूवार की देररात चोरों ने सेंध मारकर हजारों की नकदी समेत करीब 50 हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन दुकान खोलने पर घटना का पता चला तो दुकानदार के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने थाने में तहरीर दी। बाजार में तेजू चौहान मोबाइल की दुकान करता है। रोज की तरह गुरूवार को वो दुकान बंदकर घर चला गया। इस बीच किसी समय चोरों ने पीछे से सेंध मारकर अंदर रखे बिक्री के करीब 5 हजार रूपयों समेत करीब 50 हजार कीमत के 7-8 सेट नए मोबाइल व मोबाइल की नई बैटरियां लेकर गायब हो गए। अगले दिन पता चलने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

अन्य समाचार
फेसबुक पेज