विद्युत विभाग की मनमर्जियों की सजा भुगत रहे उपभोक्ता, बिना मीटर में कनेक्शन के हजारों का आया बिल





नंदगंज। विद्युत विभाग इन दिनों उपभोक्ताओं की तरफ से पूरी तरह से लापरवाह हो गया है। आलम ये है कि विभाग की इन लापरवाहियों के चलते उपभोक्ताओं के घरों पर काफी ज्यादा राशियों के बिल पहुंचने पर वो हलकान हो जा रहे हैं और विभाग का कोई भी अधिकारी उनके सवालों का जवाब देने को भी तैयार नहीं है। मामला नंदगंज के बरहपुर का है जहां पर एक वर्ष पूर्व मार्च 2018 में उपभोक्ताओं के घरों में मीटर तो लगा दिया गया लेकिन मीटर को विद्युत कनेक्शन से नहीं जोड़ा गया। अब एक साल बाद 6 से 7 हजार रुपये के बीच आए बिजली बिल से घबराकर जब उपभोक्ता फरियाद लेकर विद्युत कार्यालय पहुंचे तो वहां अधिकारी से भेंट नहीं हो पायी। वहीं कोई और कर्मचारी जवाब देने को तैयार नहीं हुआ। इस बाबत भुक्तभोगी सीता देवी, रामदुलारी देवी, विमला देवी, चन्द्रबली खरवार, बृजेश विश्वकर्मा आदि ने बताया कि एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत उनके घरों में लाइन खींचकर मीटर लगा दिया गया किन्तु मीटर को बिजली कनेक्शन से नहीं जोड़ा गया। हम लोग दो तीन सीएफएल और पंखा चलाते हैं। उसी समय हम लोगों ने कहा कि इसे मीटर से जोड़ दीजिये जिसके कारण जितना मीटर बतायेगा, हम लोग उतने बिल का भुगतान करेंगे। उस समय कर्मचारियों ने कहा कि बाद में जोड़ देंगे। लेकिन आज तक मीटर न जुड़ने से 450 रुपए प्रतिमाह की दर से हमारे पास बिजली का एकमुश्त बिल आया है। अब हम एकमुश्त कहां से जमा करेंगे। वहीं जिन जिनका मीटर बिजली से जुड़ा था उनका मात्र दो हजार के लगभग बिल आया है। सभी लोगों ने एसडीओ कार्यालय नंदगंज जाकर मीटर से कनेक्शन जोड़ने तथा उपयोग की जा रही बिजली के अनुसार बिल देने की फरियाद की है। इस बाबत नंदगंज के अवर अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि उस समय ठेकेदारों द्वारा पोल लाइन बिछाने तथा मीटर लगाने का कार्य हुआ है। सब उल्टा सीधा करके चले गये हैं। पीड़ित लोग नाम लिखकर हमें दे दें। जल्द ही उनके मीटर को विद्युत कनेक्शन से जोड़ दिया जायेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात वाहन ने रेलकर्मी को रौंदा, मौत के बाद परिजनों ने किया आनन फानन में दाह संस्कार
बहरियाबाद की बेटी ने इसरो में वैज्ञानिक बनकर बढ़ाया जनपद का मान, मिला स्पेस सेंटर में कमान >>