गाजीपुर : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्यापार मंडल ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, कार्रवाई की मांग





गाजीपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के विरोध में जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को डीएम कार्यालय के पास स्थित कचहरी तिराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका व उसे जूते चप्पलों से पीटकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष प्रकाश केशरी गुड्डू के नेतृत्व में कचहरी तिराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। साथ ही आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की गई कि हत्यारों के किए की सजा सर्जिकल स्ट्राइक करके दी जाए, तभी मृतकों की आत्मा को शांति मिलेगी। जिला महामंत्री प्रिंस अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए, वह कम है। कहा कि अब समय आ गया है, जब ईंट का जवाब पत्थर से देने की जरूरत है। कहा कि इन आतताईयों को इनके कर्मों की सजा इनके साथ वैसा ही करके ही दी जाए। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष सुधीर केशरी, सुप्रोटिम बागची, आकाश दीप, गोपालजी वर्मा, सोनू गुप्ता, निखिल गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, राजा हुसैन, सलीम भाई, रमेश यादव, आरके गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, माया साहू, कमरूज्जमा अंसारी, किशन शर्मा, विजय विश्वकर्मा, मनीष (भोलू), मधु विश्वकर्मा, गोपाल चौरसिया, विकास कसौधन, राजन प्रजापति, शशिकांत शर्मा, जावेद अहमद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिले में आते ही अधिकारियों व मातहतों संग बैठक कर डीएम ने दिखाए तेवर, दिया सख्त निर्देश
गाजीपुर : कायस्थ महासभा की हुई बैठक, 30 अप्रैल के धरने को सफल बनाने की अपील >>