सैदपुर : पियरी में हाईवे पार कर ड्यूटी जा रहे वर्दीधारी को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, टूटकर उल्टा हो गया बायां पैर, रेफर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के पियरी में गोरखपुर वाराणसी फोरलेन पार करते समय तेज रफ्तार वाहन ने एक पीआरडी जवान को रौंद दिया और फरार हो गया। घटना में जवान का पैर पूरी तरह से टूटकर उलट गया, साथ ही अन्य जगहों पर गंभीर चोट आने से वो वो अचेत हो गया। उपचार के लिए लोगों ने उसे फौरन सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया। विक्रमपुर निवासी 50 वर्षीय राममूरत राम पुत्र भुखई राम की ड्यूटी बड़हरा स्थित स्टेडियम में लगाई गई थी। इस बीच बुधवार की सुबह करीब 8 बजे वर्दी पहनकर वो ड्यूटी पर जा रहे थे। इस बीच वो हाईवे पार करने लगे। उसी समय तेज रफ्तार चार पहिया उन्हें रौंदते हुए फरार हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राममूरत का बायां पैर टूटकर सामने से पीछे की तरफ उल्टी दिशा में घूम गया था। वहीं शरीर में कई जगह चोट आई थी। उन्हें फौरन सीएचसी लाया गया, जहां से गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : सर्राफा की दुकान से दिनदहाड़े मोबाइल व गहना लेकर भागने लगी महिला, पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा
औड़िहार : स्टेशन रोड बाजार में बिजली विभाग की भीषण लापरवाही, कुंभकर्णी नींद से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा >>