नोनहरा : एलपीजी सिलिंडर लीक होने से धधक उठी रिहायशी मड़ई, शादी के लिए रखे गए सामान सहित गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख





नोनहरा। थानाक्षेत्र के महमूदपुर रानीपुर में एलपीजी सिलिंडर लीक होने से रिहायशी मड़ई में आग लग गई। जिससे उसमें रखा हुआ हजारों रूपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया। किसी तरह से लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। गांव निवासी प्रमोद विश्वकर्मा के छोटे भाई की शादी तय थी, जिसके लिए 25 अप्रैल को ही तिलक होना था। उक्त कार्यक्रम की तैयारियों के लिए खरीदा गया पूरा सामान झोपड़ी में रखा गया था। इस बीच मंगलवार को तड़के ही घर में खाना बनाने के दौरान सिलिंडर लीक हो गया, जिससे झोपड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक लोग शोर मचाते हुए आग बुझाते, उसमें रखा 15 हजार रूपए नकदी सहित कपड़े, बर्तन, फर्नीचर आदि जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर हलका लेखपाल ने पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया। वहीं घटना के बाद पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुहवल : ट्रेन से गिरकर मौत के बाद घर लाया गया हेड कांस्टेबल का शव, एसपी ने पुलिस लाइन में अंतिम सलामी देकर किया रवाना
जखनियां : बाबा साहब सम्मान अभियान के क्रम में विचार गोष्ठी, कौशांबी से आए पूर्व सांसद ने योगदानों पर की चर्चा >>