सुहवल : ट्रेन से गिरकर मौत के बाद घर लाया गया हेड कांस्टेबल का शव, एसपी ने पुलिस लाइन में अंतिम सलामी देकर किया रवाना





सुहवल। थानाक्षेत्र के युवराजपुर निवासी यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल की लाश सोमवार की देररात में घर पहुंची। शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि गांव निवासी 40 वर्षीय दीपक सिंह मीरजापुर के अदलहाट थाने के एक चौकी पर बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे। विंध्याचल में राज्यपाल के आगमन पर उनकी वीआईपी ड्यूटी लगी थी। वो ट्रेन से ड्यूटी पर जा रहे थे। इस बीच गिरकर उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद देररात में ही परिजन शव लेकर वापस आए। मीरजापुर से शव लाने के पूर्व वहां के पुलिस लाइन में शव रखा गया। जहां एसपी सोमेन वर्मा सहित सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद मंगलवार को मेदनीपुर स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े पुत्र ओमजी सिंह ने मुखाग्नि दी। मृतक 2 भाईयों में बड़े थे और अपने पीछे पत्नी आस्था सिंह सहित पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बंगाल में हिंदुओं की हत्या व ममता बनर्जी के खिलाफ हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को दिया राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक
नोनहरा : एलपीजी सिलिंडर लीक होने से धधक उठी रिहायशी मड़ई, शादी के लिए रखे गए सामान सहित गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख >>