गाजीपुर : जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा ने जिले भर में की अंबेडकर प्रतिमाओं की सफाई, शाम को जलाए गए दीप



गाजीपुर। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में पूरे जिले मे बाबा साहब की प्रतिमाओं की सफाई की गई। इस दौरान जिले में जगह-जगह भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई का कार्य कर स्वच्छता अभियान चलाया और शाम को दीप प्रज्ज्वलित किया। इसी क्रम में नगर के लंका स्थित अंबेडकर प्रतिमा परिसर पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस मौके पर नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, प्रवीण सिंह, सुरेश बिन्द, विनोद अग्रवाल, शशिकांत शर्मा, प्रीति गुप्ता, सभासद मीनू कुशवाहा, सुनील गुप्ता, नन्दू कुशवाहा, कुंवर बहादुर सिंह, विशाल चौरसिया, आशीष राय, हेमंत कुमार, साधना राय, अभिनव सिंह, अजीत सिंह, दीपक जायसवाल, रुपेश सिंह, नीरज कुमार मानव, जितेन्द्र, अजय कुशवाहा, सूर्यप्रकाश यादव आदि रहे। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद डॉ संगीता ने महाराजगंज के सराय मुनीमाबाद स्थित प्रतिमा पर साफ सफाई कर दीपक जलाया। गोपाल राय, रंजीत कुमार, मनोज बिन्द, मुरली कुशवाहा, अनिल जायसवाल, संजय बिन्द, भृगु बिन्द, रमेश कुमार, श्लोक बिन्द आदि रहे। पारा में सुनील सिंह, बरहट में भानुप्रताप सिंह आदि ने झाडू लगाकर व प्रतिमा की धुलाई कर स्वच्छता कार्य किया और शाम को दीप जलाया।