सादात : समता पीजी कॉलेज के एमए शिक्षाशास्त्र के प्रशिक्षु पहुंचे बीएचयू, प्राचार्य ने दिखाई हरी झंडी



सादात। नगर के समता पीजी कॉलेज में शिक्षाशास्त्र विभाग के एमए अंतिम सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं के एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण को प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद विद्यार्थियों का समूह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के केंद्रीय ग्रंथालय पहुंचा और वहां का भ्रमण किया। जिसमें थीसिस सेक्शन, डिजिटल लाइब्रेरी, बुक सेक्शन, वाचनालय, पुस्तकालय सेक्शन का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार किया। इस दौरान उन्होंने विवि के काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ म्यूजियम, महात्मा बुद्ध के उपदेश स्थल, स्वर्वेद महामंदिर का भ्रमण कर आध्यात्मिक ज्ञान और कला से अपने को अभिसिंचित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. रामजन्म यादव सहित विभाग के प्राध्यापक डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. रामलखन गौतम आदि रहे। बच्चों की तरफ की तरफ से कंचन यादव व अमित ने समूह का नेतृत्व किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज