गाजीपुर : एडीओ को धमकी देने वाले पर बदमाशों से धमकी दिलाने का आरोप, सफाई संगठन ने भी छोड़ा सफाईकर्मी का साथ, एसपी से की मांग





गाजीपुर। बीते दिनों ब्लॉक के एडीओ पंचायत शिवप्रकाश त्रिपाठी को सफाईकर्मी द्वारा गालियां देने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी अब भी नुकसान पहुंचाने के प्रयास में जुटा हुआ है। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने व निलंबित होने के बाद अब सफाईकर्मी पर बदमाश साथियों से फोन कराकर धमकी देने का आरोप लगा है। जिसके बाद तो सफाईकर्मी के संगठन ने भी उसका साथ छोड़ दिया है और एडीओ पंचायत संगठन सहित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व सफाई कर्मचारी संगठन भी इस घटना से आक्रोशित होकर सफाईकर्मी के खिलाफ खड़ा हो गया है। इसके बाद इन संगठनों का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला और पूरी बात बताकर कार्यवाही की मांग की। मनबढ़ किस्म के सफाईकर्मी अजीत यादव के ड्यूटी से गायब होने पर उससे स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन रोका गया था। जिस पर उसने फोन कर एडीओ पंचायत को धमकी व जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया। इस मामले में आरोप है कि निलंबित होने के बाद अजीत यादव ने अपने बदमाश साथियों से एडीओ पंचायत को फोन कराकर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद सभी संगठनों ने एसपी से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा। आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए धमकी देने वाले फोन नंबरों की पड़ताल कर धमकी देने वालों को भी पकड़ने की मांग की। इस मौके पर अशोक यादव, इरशाद जफर, रामअवध राम, संजय शर्मा, रमेश सिंह, सुरेश प्रसाद, सूर्यभानु राय, बैजनाथ तिवारी, कंचन जायसवाल, मनोज यादव, विनीत राय, मंजेश यादव, शशि प्रकाश राय, अभिषेक गुप्ता, मनीष राय, अजय यादव, विजय खरवार, सुरेश यादव, आलोक चौबे, अरविंद, राजेश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : हाईवे पर बनी पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक ने काटा फीता, परिसर का किया निरीक्षण, की सराहना
देवकली : जिले में पहुंची जन अधिकार पार्टी की भाईचारा बनाओ यात्रा, पार्टी प्रमुख ने पिछड़े व दलित वर्ग के बीच लगाई हुंकार >>