जयन्ती पर नन्दगंज के विद्यालयों में श्रद्धा पूर्वक याद किये गये राष्ट्रपिता और शास्त्री जी
नंदगंज (गाजीपुर): नंदगंज व आसपास के स्कूलों एवं कालेजों में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
विद्याश्री सभागार सहित अनेक स्थानों पर गोष्ठियां हुई तो स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करने की अपील की। शहीद स्मारक इंटर कालेज की ओर से दोनों महान विभूतियों का जन्म दिन हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक शिवकुमार सिंह ने गांधी व शास्त्री के राष्ट्र को स्वतंत्र कराने में किए गए योगदान का उल्लेख किया। इसके बाद विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में सावित्री बालिका इंटर कालेज, बरहपुर की ओर से गांधी व शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह ने झंडोत्तोलन किया। प्रबंधक संतोष सिंह ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती उतारा। इंदिरा बालिका उमा विद्यालय की ओर से महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राधा श्रीवास्तव, चमेली यादव, गीता जायसवाल, अनिल कुमार, झूरी सिंह, चंद्रदेव यादव, लालजी, मनोज आदि मौजूद रहे। ठाकुर जी रामलक्ष्मण जानकी विद्यालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके छात्रों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बाबूनंदन आदर्श महाविद्यालय, रामपुर बंतरा के छात्रों द्वारा दोनों महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसी क्रम में रेन्बो माडर्न स्कूल की ओर से दोनों महापुरुषों की जयंती मनाई गई। सनफ्लावर पब्लिक स्कूल की ओर से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम मनाई गई। इसके अतिरिक्त सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल, सनब्लूम एकेडमी, रोजवैली इंटरनेशनल स्कूल, ग्राम्य भारती स्कूल और गुरुकुल एकेडमी में भी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उल्लासपूर्वक मनाई गई।