बहरूल ओलूम ओरियण्टल इंटर कालेज में गांधी एवं शास्त्री जयंती की धूम



बहरियाबाद (गाजीपुर)। स्थानीय बहरूल ओलूम ओरियण्टल इंटर कालेज परिसर में 2 अक्टूबर, मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।



छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन-वृत्त पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक अब्दुल वाजिद अंसारी ने कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी का सम्पूर्ण जीवन देश, समाज व मानवता के लिए समर्पित रहा। आज उनके आदर्शों को आत्मसात कर अपनाने की जरूरत है। कक्षा चार की छात्रा अलाफिया ज्याफ ने गांधी जी व शास्त्री जी पर अपने विचारों को सुंदर एवं अनोखे ढंग से रखकर उपस्थित छात्र-छात्राओं, षिक्षकों एवं अभिभावकों को तालियां बजाने पर विवश किया। कार्यक्रम के उपरांत स्वच्छ भारत अभियान के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य शमीम अहमद, विजय प्रकाश यादव, हामिद सिद्दिकी, उमानाथ, दिलीप कुमार सिंह, मौलाना हसनात, शालिनी पाण्डेय, उरूज फातिमा, शैलेन्द्र कुमार, विद्यासागर आदि उपस्थित थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ आईएमए के अध्यक्ष चुने गए डा. मंगला, डा. पवन बने उपाध्यक्ष
जयन्ती पर नन्दगंज के विद्यालयों में श्रद्धा पूर्वक याद किये गये राष्ट्रपिता और शास्त्री जी >>