गांधी एवं शास्त्री जयन्ती मनाने में बहरियाबाद के स्कूल-कालेज रहे आगे
महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती
मनाने के क्रम में बहरियाबाद (गाजीपुर) स्थित स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज पर गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस मौके पर पूरे कालेज कैम्पस की साफ-सफाई छात्र-छात्राओं व पूरे स्टाफ़ द्वारा किया गया। छात्रवृत्ति दिवस के मौके पर समाज कल्याण विभाग के पर्यवेक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा कालेज के सामान्य जाति के दो, पिछड़ी जाति के 9 तथा अनुसूचित जाति के कुल 39 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत प्रधानाचार्य डा0 चन्द्रभान सिंह ने गांधी जी व शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजीवन उन्होंने अस्पृश्यता, छूआछूत और जात-पात का विरोध किया तथा सम्पूर्ण देशवासियों से एकता के सूत्र में आबद्ध होकर मानवता की सेवा के लिए लोगों को जागरूक एवं सक्रिय किया। प्रभात-फेरी भी निकाली गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिवबचन पाण्डेय, विनोद कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्रा, रामपलट यादव, रामप्यारे, हैदर अब्बास, राजेश श्रीवास्तव, संजय दूबे, सदानंद यादव, अशोक यादव, विनोद यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन नेसार अहमद ‘फैज’ ने किया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के अन्य सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को ध्वजारोहण एवं विविध कार्यक्रमों के साथ साफ-सफाई का भी कार्य किया गया। स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज, बहरूल ओलूम ओरियण्टल इंटर कालेज,हाफिज अब्दुल मन्नान शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय बहरियाबाद प्रथम एवं द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय चकसदर, चकफरीद, नादेपुर, लारपुर, खाजेपुर, आसपुर, कबीरपुर, रायपुर आदि विद्यालयों पर गांधी जी व शास्त्री जी को नमन् कर याद किया गया। विविध कार्यक्रमों के उपरांत साफ-सफाई भी की गई। संत निरंकारी सत्संग भवन पर बहरियाबाद यूनिट के सेवादल के जवानों द्वारा पूरे दिन सत्संग भवन परिसर की साफ सफाई की गई। इस क्रम में स्थानीय प्राथमिक विद्यालय बहरियाबाद द्वितीय पर ध्वजारोहण क्षेत्रीय सफाई कर्मी जगरनाथ यादव द्वारा किया गया। उन्होंनें कहा स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत तथा स्वस्थ भारत से ही सुन्दर एवं मजबूत भारत का निर्माण सम्भव है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक परमेश यादव, अमित सहाय, रीना श्रीवास्तव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कालिंदी श्रीवास्तव, सुमन यादव व सहायिका आदि उपस्थित रही।