गहमर : नवरात्रि के पहले दिन से कामाख्या मंदिर में शुरू होगा मेला, डीएम-एसपी संग बैठक में समिति ने तय की आयोजनों की रूपरेखा





गहमर। रविवार से शुरू हो रही नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाले मेले के आयोजन के बाबत स्थानीय माँ कामाख्या मंदिर समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नवरात्रि में होने वाले आयोजनों की डीएम-एसपी के सामने रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान परिसर में साफ़-सफाई, कूड़ा निस्तारण, सीसीटीवी संचालन आदि के बाबत चर्चा की गई। उपाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी से वार्ता की गई है। उन्होंने आयोजन के दौरान पुलिसकर्मियों को तैनात करने का भरोसा दिया है। इसके अलावा नवरात्रि के दौरान मंदिर पुलिस चौकी में एक अतिरिक्त उपनिरीक्षक को तैनात किया गया है। सचिव संतोष सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बताया कि समिति द्वारा रोजाना दोपहर 1 से 3 बजे तक भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। साथ ही गर्मी से राहत के लिए चटाई व मंदिर में लगातार पानी छिड़काव की व्यवस्था की गयी है। इस मौके पर अध्यक्ष जन्मेजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, हेराम सिंह, आशुतोष सिंह, आकाश राज, पप्पू, अनिल सिंह, राजू आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व टीबी दिवस पर टीबीमुक्त घोषित हुईं 299 ग्राम पंचायतें, विधायक व महापौर ने सभी गांवों के प्रधानों को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला
देवकली : देवचंदपुर में शुरू हुआ कथा ज्ञान यज्ञ, साध्वी सुनीता ने श्रीराम चरित मानस को बताया आदर्श ग्रंथ >>