सैदपुर : होलिका की रात स्कूल में घुसकर संचालक पर गोली चलाने व पीटने वाले 4 बदमाश असलहे संग गिरफ्तार





सैदपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीते दिनों स्कूल में घुसकर संचालक को मारने पीटने व मारने की नीयत से फायर करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिली कि होलिका की रात एक स्कूल में मारपीट व फायरिंग करने वालों में से कुछ लोग मंदिर पर सोए हैं। जिसके बाद भितरी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश यादव मय फोर्स हाजियाबाद स्थित काली माता मंदिर पहुंचे। मुखबिर ने वहां मंदिर पर शराब के नशे में सो रहे 4 संदिग्धों की तरफ इशारा करके बताया और वहां से चला गया। इसके बाद पुलिस ने वहां सोए चारों बदमाशों को धर दबोचा और उन्हें लेकर थाने आए। उनकी तलाशी में कमर में खोंसा हुआ पिस्टल, कारतूस सहित सीज की गई बाइक बरामद हुई। उन्होंने अपना नाम शुभम यादव पुत्र रामजन्म यादव निवासी, विमल यादव पुत्र रामसूरत यादव, आलोक यादव पुत्र रमेश यादव व विद्यासागर यादव घमंडी पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी राजापुर उर्फ आगापुर, भितरी बताया। बाइक के बाबत पूछने पर पहले तो शुभम यादव ने बताया कि वो अपने गांव के शंकर सिंह यादव से बाइक मांगकर लाया है। सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि इसी बाइक से वो विमल व आलोक के साथ बीते दिनों घटनास्थल पर गया था। जिसके बाद जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। बता दें कि बीते 13 मार्च को चांड़ी गांव निवासी रोहित यादव ने गिरफ्तार हो चुके शुभम, विमल, आलोक, सागर व अन्य फरार आशीष यादव के खिलाफ तहरीर देकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि चांड़ी गांव में मैं सुशीला यादव शिक्षण संस्थान के नाम से स्कूल चलाता हूं। बताया कि 13 मार्च की रात 11 बजे वो अपने स्कूल में बैठा था। उसी समय सागर ने फोन कर गालियां देनी शुरू कर दी। इसके बाद मेरा पता पूछकर वहां सागर 4 लोगों के साथ आया और मुझे मारने पीटने लगे। इसके बाद जब जान बचाने के लिए मैंने प्रतिरोध किया तो शुभम ने मुझे जान से मारने के लिए मुझ पर फॉयर झोंक दिया। लेकिन गोली मेरे बगल से निकल गई। इसके बाद मैंने शोर मचाया तो सभी बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए। इसी मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी और उन्हें मंदिर से धर दबोचा। टीम में चौकी इंचार्ज के साथ कां. अरविंद यादव, अनिल सरोज, आजाद हिंद, कुलदीप पासवान, विष्णु प्रभाकर पाल, मोहित सिंह, संदीप यादव व अभिषेक मिश्र रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : हथियाराम सिद्धपीठ में गुरू का प्रवचन सुनने पहुंचे शिष्य, महामंडलेश्वर ने महाकुंभ की सफलता पर की सीएम योगी की तारीफ
खानपुर : खत्म हुई तरावीह की नमाज, नमाजियों ने मांगी देश की तरक्की व अमन-चैन की दुआ >>