जखनियां : एनएसएस शिविर के तहत स्वयंसेवकों ने गांव में नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक, किया पौधरोपण





जखनियां। क्षेत्र के हथियाराम स्थित महंत पवहारी श्री बालकृष्ण यति कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर में प्राचार्य डॉ रत्नाकर त्रिपाठी ने सभी को संबोधित किया। कहा कि अनुशासन का पालन करना कठिन अवश्य होता है, किंतु बिना कठोर अनुशासन के कार्य सिद्धि नहीं हो सकती। बौद्धिक गोष्ठी में पूर्व हिंदी प्रवक्ता व कार्यक्रम अधिकारी ने लोगों को जागरूक किया। सहायक प्रवक्ता डॉ अमिता दुबे ने स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई के महत्व के बारे में बताया। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भूमिका के लिए तैयार रहने के लिए शिक्षा के महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की। इसके बाद छात्राओं ने चयनित गांव संतोषपुर, हथियाराम में नुक्कड़ नाटक करके शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। इसके साथ ही मिडिल स्कूल, मठ परिसर आदि में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर रिंकू सिंह, अंजू सिंह, शिखा सिंह, संध्या यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : विश्व महिला दिवस के पूर्व बैंकिंग क्षेत्र की 5 महिला कर्मियों को डीएम ने किया सम्मानित
जखनियां : भुड़कुड़ा के पीजी कॉलेज में नशामुक्त भारत व दहेज मुक्त भारत के लिए दिलाया गया संकल्प >>