दिलदारनगर : पोखरी में मिला अज्ञात वृद्ध का शव, गांव में हड़कंप, हत्या की आशंका


दिलदारनगर। थानाक्षेत्र के कुसी गांव स्थित ईदगाह के पास पोखरे में वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद शव को मर्चरी भेज दिया गया। गुरूवार की देरशाम गांव के लोग पोखरी के पास पहुंचे तो वहां उतराया हुआ एक शव देखा। शव करीब 70 साल के वृद्ध का था लेकिन संभवतः काफी देर से पानी में रहने से काफी फूल गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला। इसके बाद शव को मर्चरी भेजा गया। वहीं इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। कुछ लोगों का कहना है कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि इसकी हत्या करके शव को यहां फेंका गया हो। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम होने व उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज