कासिमाबाद : जाम में बाइक टक्कर के विवाद में मारपीट, 5 नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ एससीएसटी एक्ट में मुकदमा





कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के अविसहन गांव निवासी युवक ने थाने में तहरीर देकर दबंगों पर मारपीट करते हुए हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने 5 नामजद समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी नीतीश कुमार पुत्र रामाशीष राम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वो अपने दोस्त राजकुमार के साथ अविसहन बाजार में गया था। बाइक नीतीश चला रहा था। बताया कि वहां जाम लगने के दौरान उसकी बाइक आगे मौजूद विशु सिंह की बाइक से टकरा गई। जिसके बाद बाइक से उतरकर विशु ने गालियां दी। इस बीच आगे कार में मौजूद उसके और साथी भी आ गए। गालियों का नीतीश व राजकुमार ने विरोध किया तो विशु व पीछे बैठे जसवंत ने उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों के साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना में राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। इस बाबत पीड़ित थाने गए और वहां विशु व जसवंत समेत सत्यम सिंह, रणधीर सिंह, गोलू सिंह व कुछ अज्ञात के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ‘हम बुढ़वन के कुंभ न नहा पईले पर अफसोस रहे लेकिन जोगी बाबा घरे बईठल हमनीं के नहवा देलन’, घर-घर महाकुंभ के जल वितरण पर बोले बुजुर्ग
करंडा : कई थानों के कुख्यात गैंगस्टर का पुलिस ने किया हॉफ एनकाउंटर, साथी फरार, दर्ज हैं एक दर्जन मुकदमे >>