गाजीपुर : ‘हम बुढ़वन के कुंभ न नहा पईले पर अफसोस रहे लेकिन जोगी बाबा घरे बईठल हमनीं के नहवा देलन’, घर-घर महाकुंभ के जल वितरण पर बोले बुजुर्ग


गाजीपुर। महाकुंभ में करीब 65 करोड़ लोगों को स्नान कराने के बाद अब भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो किसी न किसी कारण से महाकुंभ में स्नान करने नहीं जा सके थे। ऐसे में महाकुंभ के समापन के बाद योगी सरकार उनको भी महाकुंभ स्नान कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके लिए सरकार के आदेश पर संगम नोज से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में भरकर गंगाजल गाजीपुर में लाया गया है और यहां से लोगों में वितरित किया जा रहा है। ताकि हर कोई महाकुंभ के जल से स्नान कर सके। महाकुंभ में सुरक्षा के लिए प्रदेश के लगभग हर जिले से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को महाकुंभ में तैनात किया गया था। ऐसे में उन गाड़ियों में भरकर हजारों लीटर गंगाजल सभी जिलों में भेजा गया है। गाजीपुर में भी दमकल की गाड़ी में भरकर ढाई हजार लीटर गंगाजल भेजा गया है। इसके बाद उस गंगाजल को घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है। जिले में आने के बाद गुरूवार को पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक व दमकल के जवानों द्वारा जिला मुख्यालय के कई मुहल्लों में गंगाजल का वितरण किया गया। गंगाजल पाने के बाद लोग उन्हें माथे से लगाते दिखे, जिससे उनकी आस्था का पता चल रहा था। कई बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने योगी सरकार का आभार जताते हुए कहा कि ‘का करीं बचवा, बूढ़ होईले के चलते कुंभ ना जा पईली। इ बात क हम्मे अफसोस भी रहे कि अपने जीवन के एकलौते कुंभ में हम न नहा पाईब। लेकिन हम्में का मालूम रहे कि जोगी बाबा (मुख्यमंत्री के लिए संबोधन) हम बुढ़वन के घरे बईठल महाकुंभ नहवा दिहें।’ यानी उन्होंने कहा कि वो बढ़ती उम्र के कारण वहां नहीं जा सके थे और उन्हें इस का अफसोस भी था कि अपने जीवन के इस इकलौते महाकुंभ में वो स्नान नहीं कर सके। लेकिन उन्हें क्या पता था कि प्रदेश की योगी सरकार उन्हें घर बैठे ही महाकुंभ स्नान की व्यवस्था कर देगी। इस दौरान वो सरकार का आभार जताते दिख रहे थे। बता दें कि प्रदेश की कई जेलों में कैदियों को महाकुंभ स्नान कराने के लिए कुंभ से जल ले जाकर उन्हें नहलाया गया था। इस बात की भी खूब चर्चा व सराहना हुई थी।