जखनियां : हृदयाघात से व्यवसायी का निधन, शोक में बंद रही दुकानें



जखनियां। क्षेत्र के मंदरा निवासी आशीष वर्मा का वाराणसी में हृदयाघात से निधन हो गया। जिसके बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जिसके चलते गुरूवार को पूरे दिन बाजार की दुकानें बंद रहीं। बाजार निवासी आशीर्ष वर्मा के सीने में बुधवार की शाम को अचानक तेज दर्द होने लगा। जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर वाराणसी जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया। घटना के बाद गांव सहित बाजार में शोक की लहर दौड़ गई। इसके बाद शोक में गुरूवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। वो 2 पुत्र व 3 पुत्रियां सहित पत्नी शीला को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में ही किया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज