जखनियां : बीपीएड परीक्षा में लगातार दूसरे दिन नकल करते रस्टीकेट हुआ छात्र, सख्ती के चलते 12 ने छोड़ी परीक्षा



जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कालेज में पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जा रही बीपीएड की परीक्षा के दूसरे दिन भी नकल करता हुआ एक छात्र पकड़ा गया। जिसके बाद उसे रस्टीकेट कर दिया गया। बता दें कि बुधवार को परीक्षा के पहले ही दिन प्रथम सेमेस्टर का एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद उसे रस्टीकेट कर दिया गया था। लेकिन दूसरे दिन फिर से एक छात्र परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया और उसे भी परीक्षा से रस्टीकेट कर दिया गया। प्राचार्य प्रो बृजेश जायसवाल ने बताया कि यहां कुल 8 कॉलेजों के पंजीकृत 159 में 147 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और सख्ती के चलते 12 ने परीक्षा छोड़ दी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज