सैदपुर : 5 दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर का हुआ समापन, प्राचार्य ने ज्ञान को जीवन में उतारने की दी नसीहत





सैदपुर। नगर स्थित पीडीडीयू राजकीय महाविद्यालय में चल रहे रोवर्स रेंजर्स के 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। इस दौरान अंतिम दिन सभी शिविरार्थियों ने सीखी गई विधाओं का प्रदर्शन किया और उन्होंने आवासीय टेंट निर्माण के साथ ही मंकी पुल का निर्माण किया। इसके बाद कम संसाधनों में अनेक तरह के भोजन बनाकर सभी को खिलाया। इसके पूर्व अंतिम प्राचार्य डॉ. नीरज गुप्ता व इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक अभिनव कुमार ने बनाए गए आवासीय टेंट का फीता काटा। इसके बाद उनके शिविरों का निरीक्षण किया। प्रशिक्षक गोवर्धन प्रसाद गुप्ता ने अंतिम दिन सभी शिविरार्थियों को संकल्प दिलाया। प्राचार्य ने कहा कि इस शिविर में सीखी गई बातों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें, जिससे जीवन सुगम हो सके। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित केसरी, डॉ. साधना मौर्या, डॉ. अरुण कुशवाहा, रामरूप, डॉ. विभुप्रकाश सिंह, सुनील कुमार, डॉ. रामविलास यादव, डॉ. बलवीर सिंह, डॉ. कृष्ण मोहन पाठक, डॉ. आयुषी राय, डॉ. कुमकुम कुमारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : तबीयत बिगड़ने से पूर्व प्रधान का निधन, गांव में शोक की लहर
जखनियां : बीपीएड परीक्षा में लगातार दूसरे दिन नकल करते रस्टीकेट हुआ छात्र, सख्ती के चलते 12 ने छोड़ी परीक्षा >>