नोनहरा : पोते संग दवा लेकर आ रही दादी को टोटो ने मारी टक्कर, फिर उन्हीं पर पलटा, दबने से मौत के बाद मचा कोहराम



नोनहरा। थानाक्षेत्र के शहबाज कुली के पास बुधवार की सुबह साढ़े 11 बजे टोटो ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक गिर गई और उसी के ऊपर टोटो भी पलट गया। घटना में बाइक सवार महिला दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भांवरकोल के पखनपुरा निवासी कृष्णा पासवान अपनी दादी 55 वर्षीय लालमणि देवी पत्नी चंद्रपाल को गाजीपुर से दवा दिलाकर बाइक से वापस घर ले जा रहा था। अभी वो शहबाजकुली के पास पहुंचा था कि तभी एक अनियंत्रित टोटो ने उसकी बाइक को पहले टक्कर मार दी, जिससे बाइक पलट गई। इसके बाद भागने के चक्कर में टोटो भी बाइक पर ही पलट गया। घटना में लालमणि उसी टोटो के नीचे दबकर बुरी तरह से घायल हो गईं और उसी समय उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को थाने भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाबत कृष्णा ने थाने में टोटो चालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। बता दें कि सड़कों पर टोटो चालक स्टंट करते हुए न सिर्फ मनमाने ढंग से चलते हैं, बल्कि अगर कोई रोकटोक कर देता है तो उससे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।