नंदगंज : नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म का फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार





नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने फरार चल रहे पॉक्सो के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में न्यायालय में पेश किया। बीते दिनों एक गांव निवासिनी नाबालिग के परिजनों ने थाने में सलेमपुर, नंदगंज निवासी सुरजीत राजभर पुत्र संजय राजभर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसने एक नाबालिग का अपहरण करके उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में उसे न्यायालय में पेश किया गया। टीम में एसआई आनंद गुप्ता व हेकां. अनिल यादव रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : लापरवाही से संविदाकर्मी की मौत का ऊर्जा मंत्री ने लिया संज्ञान, एसएसओ की नौकरी खत्म, एसडीओ व जेई सस्पेंड, एक्सईएन पर भी कार्यवाही
सैदपुर : जिला जज ने मुंसफी में सिविल बार की कार्यकारिणी को दिलाई शपथ, कहा - ‘अधिवक्ताओं के हाथ में है लोकतंत्र की रक्षा’ >>