सैदपुर : स्मार्ट मीटर को लगाने में सामने आई अवैध वसूली की शिकायत, वसूली ने किया आग में घी डालने का काम, लोगों में आक्रोश





सैदपुर। नगर में बिजली विभाग की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। लेकिन मीटर लगाने के लिए ठेका प्राप्त करने वाली कंपनी जीएमआर के कर्मियों द्वारा लोगों के यहां स्मार्ट मीटर लगाने के बदले में उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है। जबकि विभाग अपने पुराने उपभोक्ताओं के यहां ये मीटर निःशुल्क रूप से लगवाने का दावा कर रहा है। इस वसूली के चलते लोगों में आक्रोश पनप रहा है। बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र में पुराने मीटर बदल कर नए स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इस कार्य के लिए पूर्वांचल में जीएमआर कंपनी को इसका ठेका मिला है। लेकिन अब स्थिति ये है कि कंपनी के कर्मचारी मीटर लगाने के बदले में उपभोक्ताओं से 200 से 500 रूपए तक की वसूली कर रहे हैं। इस बात का पता चलने पर लोगों में विरोध शुरू हो गया। एक तरफ अधिकांश लोग स्मार्ट मीटर लगवाना नहीं चाह रहे हैं, जिसके चलते विभाग को एक तरफ मीटर लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ कंपनी के लोगों द्वारा इस तरह की वसूली ने आग में घी डालने का काम किया है। अब बहुत से लोग इस नए स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने लगे हैं। हालांकि नए नियमों के अनुसार, उपभोक्ताओं को अब स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य हो गया है। इस स्मार्ट मीटर से बिजली कंपनी को बकाया बिल वसूलने में भी सहूलियत होगी। साथ ही उपभोक्ताओं को बार-बार गलत रीडिंग होने या रीडिंग स्टोर होकर इकट्ठा बिल आने की समस्या से भी निजात मिलेगी। इसी के चलते पूरे कस्बे में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस बाबत एसडीओ एके सिंह ने बताया कि जीएमआर कंपनी द्वारा मीटर लगवाया जा रहा है। बताया कि ये मीटर पूरी तरह से निःशुल्क रूप से लगाया जा रहा है। ऐसे में अगर वसूली की शिकायत है तो इसकी जांच कराई जाएगी। बताया कि इस स्मार्ट मीटर के लगने के बाद उपभोक्ता क़ो आए दिन आ रही कम-ज्यादा रीडिंग, ज्यादा बिल आने जैसी समस्याओं से निजात मिल जाएग। बताया कि आने वाले समय में यही स्मार्ट मीटर अपने आप रिचार्जेबल या प्रीपेड मीटर में बदल जाएगा और रिचार्ज कराने के अनुसार ही बिल इस्तेमाल कर पाएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे व ओवैसी जैसे लोगों ने भी किया है वक्फ की जमीन पर कब्जा, इसीलिए मुस्लिमों को भड़का रहा विपक्ष - दिलीप पटेल
जमानियां : सुहवल थाने में बने नवनिर्मित सभागार का एसपी ने काटा फीता, थाने का निरीक्षण कर दिया निर्देश >>