करीमुद्दीनपुर : अनियंत्रित ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन बांध से 30 फीट नीचे गिरा, तत्परता से बाल-बाल बची चालक की जान





करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के गड़ार के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन अनियंत्रित होकर बांध किनारे खाई में पलट गई। संयोग अच्छा था कि चालक समय से कूद गया था, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। किसी तरह से क्रेन से ट्रैक्टर को सीधा किया गया। गांव निवासी गुलशन राम अपने ट्रैक्टर में मिक्सर मशीन बांधकर एक मकान की ढलाई के लिए कुसहां डेहमा गांव जा रहा था। अभी वो गांव स्थित पुलिया के पास पहुंचा था कि ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और मिक्सर मशीन का वजन अधिक होने की वजह से वो पीछे लुढ़कने लगा और बांध की तरफ जाकर पलट गया। इधर ट्रैक्टर को अनियंत्रित देखकर चालक समय से उस पर से कूद पड़ा, जिससे उसकी जान बच गई। इधर ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन बांध से करीब 30 फीट नीचे जाकर गिर गई। जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। बाद में पहुंचे क्रेन से ट्रैक्टर व मशीन को बाहर निकाला गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : घूमकर भिक्षा मांगने वाले.. ऊपर से दोनों आंखों से नेत्रहीन, ऐसे साधु की नृशंसता से गला रेतकर हत्या, देश में हो रही धार्मिक घटनाओं से जोड़ा
गाजीपुर : गोवंशों को काटकर गोमांस की तस्करी करने वाले 4 शातिर कसाई गिरफ्तार, गोमांस समेत कई खतरनाक हथियार बरामद, पहले भी जा चुके हैं जेल >>