खानपुर : ईशोपुर में हाईस्पीड कार का हाईवे पर टॉयर बर्स्ट होने से बीच सड़क पलटी कार, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल


खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना स्थित ईशोपुर गांव में तेज रफ्तार चार पहिया का टायर बर्स्ट होने के चलते हाईस्पीड कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। जिसके चलते उसमें चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से कार को सीधा करके घायलों को बाहर निकाला। संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि आंशिक रूप से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायल आसपास के निजी अस्पताल में इलाज कराकर अपने गंतव्य को चले गए। मंगलवार की शाम करीब 4 बजे एक हाईस्पीड कार गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन से जा रही थी। अभी वो ईशोपुर गांव से होकर गुजर ही रही थी कि तभी अचानक उसका टायर बर्स्ट हो गया। कार की स्पीड काफी अधिक होने के चलते वो सड़क पर ही पलट गई और उसके छत सहित विंड स्क्रीन के परखच्चे उड़ गए। संयोग अच्छा था कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल सभी को सुरक्षित निकालकर निजी अस्पतालों को भेजा और कार को सीधा कराया। घटना के दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई थी। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग बलिया से कहीं घूमने जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।