गाजीपुर : गोवंशों को काटकर गोमांस की तस्करी करने वाले 4 शातिर कसाई गिरफ्तार, गोमांस समेत कई खतरनाक हथियार बरामद, पहले भी जा चुके हैं जेल





गाजीपुर। सदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गोवंशों की हत्या कर गोमांस की तस्करी करने वाले 4 कसाईयों को गोमांस आदि के साथ गिरफ्तार उन्हें गोवध निवारण अधिनियम में निरूद्ध कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने चौकिया पोखरे के पास औचक छापेमारी की। जहां कसाईयों द्वारा अवैध रूप से गोवंशों को काटकर गोमांस की तस्करी की जाती थी। मौके से पुलिस ने 4 तस्कर कसाईयों को दबोच लिया और मौके से 28.7 किलो गोमांस सहित खतरनाक हथियार व तस्करी के उपकरण बरामद किए। जिसके बाद सभी तस्करों को थाने लाया गया। उन्होंने अपना नाम इरशाद कुरैशी, शाहिद कुरैशी, दिलशाद कुरैशी व इरफान कुरैशी निवासी चौकिया बताया। पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ पहले भी कई गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वो रात के अंधेरे में गोवंशों को काटकर गोमांस की तस्करी करते थे। बताया कि इसी अवैध व्यापार से वो अपने शौक पूरे करते थे। पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए। जिसके बाद उन सभी को गोवध निवारण अधिनियम में जेल भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : अनियंत्रित ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन बांध से 30 फीट नीचे गिरा, तत्परता से बाल-बाल बची चालक की जान
जंगीपुर : लंबे समय से फरार चल रहा बदमाश गिरफ्तार >>