गाजीपुर : घूमकर भिक्षा मांगने वाले.. ऊपर से दोनों आंखों से नेत्रहीन, ऐसे साधु की नृशंसता से गला रेतकर हत्या, देश में हो रही धार्मिक घटनाओं से जोड़ा


गाजीपुर। सदर थानाक्षेत्र के बुजुर्गा कोटवा में मंगलवार को हुई दिल दहला देने वाली और मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना के चलते पुलिस महकमे सहित आमजन में हड़कंप मच गया। अज्ञात बदमाशों ने आटा चक्की के बाहर सोए आंखों से अंधे साधु की नृशंसता से गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह घटना का पता चलने पर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी 50 वर्षीय रामनगीना यादव बचपन से ही दोनों आंखों से अंधे थे और साधु होने के चलते गांव में दान मांगकर जीवन यापन करते थे और गांव के मंदिर या किसी के घर के ही बाहर ही सो जाते थे। उनके साथ उनकी वृद्ध मां भी रहती थी लेकिन कुछ माह पूर्व ही उनकी मौत हो गई थी। बीती रात वो गांव स्थित एक आटा चक्की के बाहर सो गए थे। इस बीच किसी समय अज्ञात हत्यारे आए और उनकी गर्दन नृशंसता से रेत दी। सुबह जब ग्रामीण उधर से गुजरे तो साधु का खून से लथपथ शव पड़ा था। ये देखकर पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। घटना के वक्त चक्की मालिक अंदर ही सो रहा था। ऐसे में पुलिस कई एंगल से पड़ताल कर रही है। वहीं लोगों में चर्चा है कि गांव में भिक्षा मांगकर अपना जीवन बिताने वाले दोनों आंखों से नेत्रहीन साधु से आखिर किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है? कुछ लोग इस हत्या को इस समय देश में चल रहे धार्मिक घटनाओं से भी जोड़कर देख रहे हैं। बहरहाल, पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है।