सादात : कनेरी में वाहनों की जबरदस्त तोड़फोड़ व आगजनी के दूसरे दिन सहमे दिखे लोग, डर के साए में दिखा गांव, शव का अंतिम संस्कार





सादात। थानाक्षेत्र के कनेरी में डंफर के रौंदने हुई किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा किए गए तोड़फोड़ के बाद दूसरे दिन सड़क पर कार्यदायी कंपनी के कर्मचारी काम करने से डरने के चलते काम पर नहीं आए। वहीं दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि सैदपुर से मरदह तक एनएच 124डी हाईवे का निर्माण कर रही कार्यदायी कंपनी के गिट्टी लदे डंफर ने सोमवार को बाइक को रौंद दिया था। जिससे बाइक सवार किशोर अभय सिंह की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डंफर को तोड़ने के साथ ही वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर बौरवां में मौजूद कंपनी के प्लांट पर जाकर वहां खड़े एक डंफर को फूंक दिया। साथ ही वहीं पर दो अन्य बाइकों को भी जला दिया। इसके बाद कई डंफर, जेसीबी आदि के शीशे तोड़ दिए थे। इस घटना के बाद 6 थानों की फोर्स, तहसीलदार, सीओ व रात में एसपी सिटी आए और समझाए, तब जाकर मामला शांत हुआ था। इसके बाद आज पोस्टमार्टम कराया गया और मंगलवार की अपराह्न 3 बजे शव का जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी। इधर घटना के दूसरे दिन पूरे गांव में सन्नाटा पसरा था। उक्त घटना के बाद पुलिसिया कार्यवाही की आशंका के चलते सड़क पर लोग नहीं दिख रहे थे। ये आलम बौरवां बाजार तक बना रहा। सड़क किनारे की दुकानें भी मंगलवार को बंद दिखीं। कुछ खुली भी थीं तो दुकानदार सहमे हुए थे। कोई जानकारी के लिए भी कुछ पूछ रहा था तो दुकानदार किसी कार्यवाही की आशंका से डर जा रहे थे। बता दें कि सोमवार को हुई घटना के बाद सीओ के आदेश पर दुर्घटना का मुकदमा भी सैदपुर थाने में ही दर्ज किया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : संत निरंकारी मिशन के वार्षिक समागम का हुआ आयोजन, लोगों को दी गई इंसानियत की सीख
सादात : मिर्जापुर पीएचसी में 50 स्वास्थ्यकर्मियों को बंद कर ग्रामीणों ने बनाया गया बंधक, साढ़े 3 घंटे तक डर के साए में रहे लोग >>