नंदगंज : आंकुशपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने टोटो को मारी टक्कर, अंदर बैठे चाचा के सिर के उड़े चीथड़े, पलटा टोटो


नंदगंज। थानाक्षेत्र के आंकुशपुर में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर तेज रफ्तार पिकअप ने रविवार को टोटो को टक्कर मार दी। टक्कर के चलते अंदर बैठे अधेड़ का सिर फट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इधर टक्कर के बाद टोटो लबे रोड पलट गया। जिसके चलते मृत अधेड़ का शव उसके नीचे दब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। हरदासपुर गांव निवासी 41 वर्षीय अरविंद कुमार अपने भतीजे ई-रिक्शा चालक कमल कुमार के साथ उसमें बैठकर किसी काम से नंदगंज जा रहा था। अभी वो आंकुशपुर में काशी ढाबा सामने पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उसमें बैठे अधेड़ अरविंद का सिर फट गया और उसकी मौत हो गई। इधर टक्कर से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे अरविंद का शव अंदर ही दब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।