गाजीपुर : परिवार परामर्श केंद्र ने खत्म की 11 परिवारों के बीच की तल्खियां, मध्यस्थता से फिर से एक हुए परिवार





गाजीपुर। जिले के पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा शिविर लगाया गया। जहां जिले भर से आए लोगों के मामलों का निस्तारण किया गया। इस दौरान कुल 34 पारिवारिक विवाद आए। जहां समझा बुझाकर 11 परिवारों को फिर से एक कर दिया गया। इस दौरान पूनम भारती पत्नी अरविंद कुमार निवासी बेलहरा थाना बहरियाबाद की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। पूजा पत्नी विजय कुमार निवासी भीखेपुर थाना शादियाबाद की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। मनीषा पत्नी गोविंद निवासी डहरा खुर्द थाना सैदपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन छोटी-छोटी बात पर उनके साथ गाली गलौज करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। माला पत्नी बलवंत कुमार निवासी मधुबन थाना खानपुर की शिकायत थी कि उनके व उनके पति के बीच वैचारिक मतभेद है। इस पर पति व पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। शाहजहां खातून पत्नी रहीम अंसारी निवासी पदुमपुर थाना भुड़कुड़ा की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए मारते पीटते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। निधि कुमारी पत्नी जितेंद्र कुमार निवासी खड़िया थाना भांवरकोल की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उन्हें छोटी-छोटी बातों पर मारते पीटते व ताना मारते रहते हैं। इस पर पति व पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। सोनाली चौहान पत्नी दीपक चौहान निवासी सेरा थाना तरवां आजमगढ़ की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई। सुमन देवी पत्नी दिनेश कुमार निवासी सोनहरिया थाना करंडा की शिकायत थी कि उनके पति का नाजायज संबंध उनके भाभी से होने के कारण उनके पति आए दिन उनके साथ मारपीट करते रहते हैं। इस पर पति और पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। रेशमा पत्नी सोनू राम निवासी खथाहपुर थाना कासिमाबाद की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए मारते पीटते रहते हैं। इस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। कुसुम देवी पत्नी रामप्रवेश यादव निवासी गोसिया थाना दुल्लहपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें बिना किसी बात के मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई। रोशन गौड़ पुत्र सुरेश गौड़ निवासी सुखडेहरी थाना भांवरकोल की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन बिना किसी कारण के मायके चली जाती है। इस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। इस दौरान कुल 14 मामलों में मध्यस्थता असफल होने के कारण विधिक सुझाव देते हुए उनके वाद बंद कर दिए गए। वहीं 7 मामलों में सब ठीक होने के बाद उनके मामले बंद कर दिए गए। शेष मामलों में अगली तारीख तय की गई। इस मौके पर विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, कमरूद्दीन, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, आरक्षी रोली सिंह, शिवशंकर यादव, होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : सपा के विधानसभा अध्यक्ष को मातृशोक, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग
नंदगंज : आंकुशपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने टोटो को मारी टक्कर, अंदर बैठे चाचा के सिर के उड़े चीथड़े, पलटा टोटो >>