नंदगंज : अज्ञात कारणों से ट्रेन से कटकर युवक ने दे दी जान, 6 बहनों के राखी की थाली हुई सूनी, मचा कोहराम


नंदगंज। थानाक्षेत्र के सहेड़ी हॉल्ट के पास रविवार को 3 बजे ट्रेन से कटकर युवक ने अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम को भेजा। कुसम्हीं कलां निवासी 25 वर्षीय मनीष रावत रविवार को घर से निकला और सहेड़ी हाल्ट के पास पहुंच गया। वहां उसने अज्ञात कारणों से ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं जानकारी होने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक 6 बहनों का इकलौता भाई था। अपने इकलौते पुत्र की मौत के बाद मां मंजू देवी व इकलौते भाई की मौत के बाद सभी 6 बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज